हरियाणा में, पहाड़ी इलाकों में हो रही तेज बारिश से अंबाला जिले में टांगरी नदी का जल स्तर बढ़ गया है। इसे देखते हुए प्रशासन ने चेतावनी जारी की है। राज्य के परिवहन मंत्री अनिल विज आज जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
उधर, पंचकुला जिले के मोरनी क्षेत्र में भी बारिश से मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। अलीपुर से खतौली जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। टोका से रायपुर रानी तथा त्रिलोकपुर जाने वाले मार्ग पर भी पेड़ गिरने से आवाजाही बाधित है।