भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जींद और कुरूक्षेत्र जिले में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया। सफीदों में उन्होंने कांग्रेस पर रामलला के मंदिर की स्थापना के काम में बाधा डालने का आरोप लगाया। उन्होंने अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस की देन बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस अनुच्छेद को समाप्त किया गया।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस झूठी अफवाह फैलाकर लोगों को गुमराह करती है। उन्होंने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर का अपमान किया।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह चुनाव हरियाणा के विकास और सुरक्षा तथा सुशासन और समृद्धि के लिए है। शाहाबाद में एक जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो काम कांग्रेस 60-65 साल में नहीं कर पाई वह काम मोदी सरकार ने कर दिखाया है।