हरियाणा में 25 मई को छठे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला की पत्नी तथा चरखी दादरी के बाढ़डा से विधायक नैना चौटाला को हिसार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया। पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की माता नैना का भाजपा उम्मीदवार रंजीत सिंह चौटाला से मुकाबला है।
पार्टी ने पूर्व विधायक रमेश खटक को सिरसा लोकसभा सीट और पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह को भिवानी-महेन्द्रगढ़ तथा प्रसिद्ध कलाकार और गायक राहुल यादव फाजिलपुरिया को गुरुग्राम लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के युवा नेता नलिन हुड्डा फरीदाबाद से चुनाव लड़ेंगी।