भारतीय जनता पार्टी के नेता और हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि राज्य सरकार ने पिछले दस वर्षों में किसानों, महिलाओं और युवाओं के हित में काम किया है। उन्होंने कहा कि चाहे प्रदेश का आर्थिक विकास हो या वंचित वर्ग का, भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है।
श्री प्रधान ने आज करनाल में मीडिया से बातचीत में कहा कि हरियाणा सरकार ने राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेतृत्व राज्य विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेगा।