भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने आज हरियाणा के टोहाना और जगाधरी विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित किया। टोहाना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की रैलियों में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगना चिंताजनक है।
श्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर सिख समुदाय का अपमान करने और कांग्रेस पार्टी पर अनुसूचित जाति विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी तो किसानों की जमीन छीनी गई थी।