मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 2, 2025 2:15 अपराह्न

printer

हरियाणा को पानी देने के मुद्दे पर चर्चा के लिए 5 तारीख को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएगी पंजाब सरकार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज हरियाणा को अतिरिक्त पानी जारी करने के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई। इसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार जाखड़ और कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और बसपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बाद में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री मान ने कहा कि आम सहमति बन गई है कि हरियाणा को अब और पानी नहीं दिया जाएगा।

 

 

उन्होंने कहा कि राज्य ने पहले ही हरियाणा को पर्याप्त पानी जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी लाइन और राजनीति से ऊपर उठकर राज्य के पक्ष में सामूहिक फैसला लिया गया है। मान ने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर आगे चर्चा करने और इस पर विशेष प्रस्ताव लाने के लिए 5 मई को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है।