मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 23, 2025 7:53 अपराह्न

printer

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कुरूक्षेत्र में आबकारी और कराधान विभाग की एकमुश्‍त निपटान योजना-2025 की शुरूआत की

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज कुरूक्षेत्र में आबकारी और कराधान विभाग की एकमुश्‍त निपटान योजना-2025 की शुरूआत की। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इससे कारोबारियों को पूरा लाभ होगा। इस योजना से दुकानदारों, उद्यमियों और व्‍यापारियों को राहत दी जाएगी। उन्‍होंने कहा कि योजना के अंतर्गत तीन श्रेणियां बनाई गई हैं। पहली श्रेणी में दस लाख रूपये, दूसरी में दस लाख से दस करोड रूपये तथा तीसरी में दस करोड रूपये से अधिक के मामले शामिल होंगे। उन्‍होंने कहा कि इस योजना में कर विवाद का एक बार में ही निपटारा होगा।

    श्री सैनी ने कहा कि प्रत्‍येक जिले में वस्‍तु और सेवाकर संग्रहण कार्यालय खोले जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्‍यमंत्री ने हरियाणा में सर्वाधिक कर चुकाने वाली पांच कम्‍पनियों को सम्‍मानित भी किया।