जनवरी 6, 2025 9:17 अपराह्न

printer

हरियाणा के राज्‍यपाल बंदारू दत्तात्रेय ने श्री गुरू गोबिन्‍द सिंह जी को उनके प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये

हरियाणा के राज्‍यपाल बंदारू दत्तात्रेय ने आज दसवें सिख गुरू श्री गुरू गोबिन्‍द सिंह जी को उनके प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्‍होंने श्री गुरू गोबिन्‍द सिंह जी की कालजयी शिक्षाओं की प्रासंगिकता और एकता, साहस तथा सार्वभौमिक भाईचारे को बढ़ावा देने में उनके महत्‍व का उल्‍लेख किया।

हरियाणा में श्री गुरू गोबिन्‍द सिंह जी के नाम पर एक रिसर्च चेयर की स्‍थापना कुरूक्षेत्र विश्‍व विद्यालय में की गयी। हमारे संवाददाता ने बताया कि रिसर्च चेयर का उद्देश्‍य गुरू गोबिन्‍द सिंह जी के जीवन और शिक्षाओं से संबंधित शैक्षणिक अनुसंधान तथा सांस्‍कृतिक अध्‍ययन को बढ़ावा देना है।