मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 4, 2024 8:02 अपराह्न

printer

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि अधिक से अधिक मतदान हो

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि अधिक से अधिक मतदान हो, इसलिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान के दिन लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने बताया कि प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं। नगर पालिकाओं में से कचरा उठाने वाले वाहनों पर स्टीकर लगाए हैं और  कचरा उठाने वाले वाहनों के माध्यम से जिंगल भी बजाए जा रहे हैं।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी व राज्य स्वीप नोडल अधिकारी प्रशांत  पंवार ने बताया कि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार अधिक मतदान

प्रतिशत हासिल करने का लक्ष्य है। उद्योग संघों से भी आग्रह किया गया है कि वे हरियाणा मेंमतदाता के रूप में पंजीकृत अपने श्रमिकों को कल मतदान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। हरियाणा श्रम विभाग द्वारा इस आशय की अधिसूचना पहले ही जारी कर दी गई है। इसके अतिरिक्त, ग्रामीण क्षेत्रों और बहुमंजिला सोसायटियों में मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।