मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 17, 2024 7:49 अपराह्न

printer

हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा–हरियाणा में आगामी लोकसभा चुनाव में एक करोड 99 लाख 38 हजार दो सौ 47 मतदाता भाग ले सकते हैं

हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा है कि हरियाणा में आगामी लोकसभा चुनाव में एक करोड 99 लाख 38 हजार दो सौ 47 मतदाता भाग ले सकते हैं। राज्य में शहरी क्षेत्रों में छह हजार दो सौ 24 और ग्रामीण क्षेत्रों में 13 हजार 588 मतदान केंद्रों सहित कुल 19 हजार 812 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे जिनमें से दो हजार 289 संवेदनशील और 63 अति संवेदनशील मतदान केंद्र होंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र में औसतन एक हजार एक मतदाता वोट डाल पांयेंगे और यहां सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

 

अनुराग अग्रवाल ने कहा कि मतदान की अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी होगी और छह मई तक नामांकन भरे जायेंगे। पर्चों की जाँच सात मई को होगी और उम्मीदवार नौ मई तक नाम वापस ले सकते हैं। मतदान 25 मई को और मतगणना 4 जून को होगी। उन्होंने कहा कि समूची चुनावी प्रक्रिया छह जून से पहले पूरी हो जायेगी। सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल किया जायेगा।