मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

हरियाणा के मुख्‍य चुनाव अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने लोगों से 25 मई को वोट डालने की अपील की

 

हरियाणा के मुख्‍य चुनाव अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने लोगों से 25 मई को वोट डालने की अपील की है। उन्‍होंने कहा कि हरियाणा में कुल मतदाताओं की संख्‍या दो करोड एक लाख 87 हजार 911 है। इनमें 467 ट्रांसजेण्‍डर मतदाता भी हैं।

मुख्‍य चुनाव अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में हर एक वोट का बहुत महत्‍व है इसलिए प्रत्‍येक मतदाता को अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल करना चाहिए। मतदाताओं के बिना लोकतंत्र अधूरा है। उन्‍होंने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए राज्‍य में 19 हजार 812 स्थाई मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं। इसके अलावा 219 अस्‍थाई केन्‍द्र भी बनाये गये हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए सभी केन्‍द्रों पर अतिरिक्‍त प्रबंध किये गये हैं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनेक कदम उठाये गए हैं। मतदाताओं को निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। मतदान केन्‍द्र पर उनका स्‍वागत बूथ स्‍तर के अधिकारी करेंगे।