मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक राष्ट्र एक चुनाव समिति गठित करने का स्वागत

 
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक राष्ट्र एक चुनाव समिति गठित करने का स्वागत किया है और इसे समयानुकूल और एक सार्थक पहल बताया है।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव इस की पक्षधर रही है। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि भारत जैसे विशाल देश के लिए एक ही समय पर चुनाव होना बहुत ज़रूरी है।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि आजादी के बाद कुछ वर्षों तक लोकसभा और विधानसभा के चुनाव साथ-साथ होते थे, लेकिन विभिन्न कारणों से बाद में यह परंपरा टूट गई। उन्होंने कहा कि राष्ट्र में एक ही समय पर चुनाव होने से हर साल होने वाले चुनावों पर खर्च होने वाली भारी धनराशि की बचत होगी और करदाताओं के पैसे भी बचेंगे और इन पैसों का इस्तेमाल जनता की भलाई के लिए किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू होने से सरकार समय पर कोई नीतिगत फैसला भी नहीं ले पाती है और योजनाओं को लागू करने में बाधाएं उत्पन्न होती हैं।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि देश में एक साथ चुनाव होने से भ्रष्टाचार और काले धन पर बहुत हद तक रोक लगेगी। इसके अलावा, मतदान में लोगों की भागीदारी भी बढ़ेगी।