मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 6, 2025 7:50 अपराह्न

printer

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने आज नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के महत्वपूर्ण विजन एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। उन्होंने पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए महापुरूषों के नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाने के लिए प्रेरित किया।

 

श्री सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पदचिह्नों पर चलते हुए अंतिम पंक्ति में खड़े निर्धन व्यक्ति की सेवा करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रखर व्यक्तित्व के धनी, जनसंघ संस्थापक और स्वतंत्रता सेनानी श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र हित को लेकर महत्वपूर्ण कार्य किए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला