मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 23, 2025 9:10 अपराह्न

printer

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार, बलिदान और देशभक्ति आज भी प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

 

उन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। उनके अथक प्रयासों से जम्मू-कश्मीर में लागू ‘परमिट सिस्टम’ समाप्त हुआ और देश की एकता मजबूत हुई।

 

    मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करके अखंड भारत के संकल्प को साकार किया है।