फ़रवरी 19, 2025 7:36 अपराह्न

printer

हरियाणा के फरीदाबाद में चल रहे 38वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले में बड़ी संख्‍या में विदेशी पर्यटक

हरियाणा के फरीदाबाद में चल रहे 38वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले में देशभर के आगन्‍तुकों के साथ ही बड़ी संख्‍या में विदेशी पर्यटक आ रहे हैं। अब तक मेले में 44 देशों के लगभग साढे छह सौ विदेशी मेहमान भ्रमण कर चुके हैं। इस दौरान सभी विदेशी मेहमान भारतीय संस्‍कृति, कला और खानपान से रूबरू हो रहे हैं।

       हरियाणा पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने बताया कि विदेशी पर्यटकों की सुविधा के लिए विभाग द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं। इनमें विदेशी पर्यटकों के लिए खान-पान, रहने,  घूमने और गाइड की सुविधा शामिल हैं। श्री कुमार ने बताया कि मेले में विदेशी मेहमानों के लिए करीब सौ स्टॉल भी आरक्षित किए गए हैं। उन्‍होंने बताया कि विदेशी पर्यटकों में सबसे ज्‍यादा आगन्‍तुक  बीमास्टिक, बेलारूस, कैमरून, इथोपिया, लेबनान और मिस्र जैसे देशों से हैं।

     श्री कुमार ने बताया कि सूरजकुंड मेला सांस्कृतिक संचार व्यवस्था का एक बेहतर प्लेटफॉर्म है, जहां विभिन्न राज्‍यों और देशों के लोग एक दूसरे के साथ अपनी संस्कृतियों का आदान-प्रदान करते हैं। आगन्‍तुक इस मेले में 23 फरवरी तक भ्रमण कर सकते हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला