मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 7, 2025 6:25 अपराह्न

printer

हरियाणा के फरीदाबाद में अगले महीने से 38वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले का आयोजन

हरियाणा के फरीदाबाद में अगले महीने से 38वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले का आयोजन किया जायेगा। इसको लेकर आज हरियाणा पर्यटन निगम की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सभी अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए।

प्रशासनिक अधिकारी रामचंद्रन ने बताया कि इस बार मेले में उड़ीसा और मध्य प्रदेश थीम स्टेट होंगे और बिम्सटेक-बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड जैसे देशों की कंपनियां अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी। उन्होंने बताया कि सूरजकुंड मेला पूर्ण रूप से डिजिटलाइज्ड रहेगा। मेले से जुड़े हर पहलू की जानकारी सूरजकुंडमेला डॉट कॉ डॉट इन पर उपलब्ध रहेगी। मेले का आयोजन 7 से 23 फरवरी के बीच सुरजकुंड परिसर में किया जायेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला