मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 29, 2024 7:14 अपराह्न | Haryana

printer

हरियाणा के फरीदाबाद जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधीश विक्रम सिंह ने आज विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विधानसभा चुनाव संबंधित समीक्षा बैठक की  

 

 

    हरियाणा के फरीदाबाद जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधीश विक्रम सिंह ने आज विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विधानसभा चुनाव संबंधित समीक्षा बैठक की। श्री सिंह ने विभिन्न राजनीतिक दलों से आदर्श आचार चुनाव संहिता का दृढ़ता से पालन करने की बात कही है। उन्‍होंने कहा कि राजनीतिक दल किसी भी ढंग से आदर्श चुनाव संहिता का उल्‍लंघन न करें। आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान सरकारी, गैर सरकारी संपत्ति या सरकारी परिसर की दीवार पर लेखन, पोस्टर सहित सभी प्रकार की प्रचार सामग्री लगाना प्रतिबंधित है। उन्‍होंने कहा कि इसी प्रकार से सार्वजनिक संपत्ति और सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार सामग्री नहीं लगी होनी चाहिए और यदि कोई ऐसा करता है तो यह आचार संहिता की अवहेलना माना जाएगा। श्री विक्रम सिंह ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि बिना प्रशासन की अनुमति के पोस्टर या बैनर न बनवाएं और न ही लगवाएं ऐसा करना आदर्श आचार संहिता की अवमानना माना जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।