मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 22, 2024 5:41 अपराह्न

printer

हरियाणा के झज्जर में स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

हरियाणा के झज्जर में जिला निर्वाचन विभाग ने मंगलवार को बहादुरगढ़ में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय के माध्यम से औद्योगिक इकाइयों में स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रमों में औद्योगिक कामगारों से लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने का आह्वान किया गया।

जिला झज्जर में स्वीप अभियान की जिला नोडल अधिकारी और सलोनी शर्मा ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा जिलाभर की शिक्षण संस्थाओं, स्वास्थ्य संस्थान, ट्रैफिक पुलिस, सूचना और जनसंपर्क विभाग, एमएसएमई अनेक गतिविधियों का आयोजन करते हुए आमजन को मतदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है।