अक्टूबर 17, 2024 5:13 अपराह्न

printer

हरियाणा के गुरूग्राम के लेजर वैली में चल रहा है सरस आजीविका मेला-2024

 

    सरस आजीविका मेला-2024 हरियाणा के गुरूग्राम के लेजर वैली में चल रहा है। मेले में 30 राज्‍यों के गांवों की  नौ सौ से अधिक महिलाओं ने  चार सौ पचास से अधिक स्‍टॉल लगाए हैं।  मेले का आयोजन ग्रामीण विकास मंत्रालय और राष्‍ट्रीय ग्रामीण विकास  तथा पंचायती राज  संस्‍थान ने संयुक्‍त रूप से किया है।  इसका आयोजन  गांवों में निर्मित वस्‍तुओं को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।