हरियाणा के किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसानों को पराली न जलाने की सलाह दी है, ताकि मिट्टी की उर्वरता बरकरार रहे और पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार पराली जलाने की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई कर रही है, वहीं दूसरी तरफ विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पराली प्रबंधन में किसानों की मदद भी कर रही है।
सरकार की सख्ती के बाद जिले के सभी अधिकारी किसानों द्वारा लगाई गई आग को बुझाने के लिए खुद खेतों में पहुंच रहे हैं। ऐसा ही एक मामला करनाल के प्योत गांव में सामने आया, जब शुगर मिल के प्रबंध निदेशक हितेंद्र कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर पेड़ों की पत्तियों और टहनियों से आग बुझाई। श्री कुमार ने कहा कि सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।
उन्होंने बताया कि शुगर मिल में कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे मिल की ओर से पराली खरीदने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेज रहे हैं। क्षेत्र की पराली और सब्जी मंडी से निकलने वाले जैविक कचरे को खरीदकर उससे गैस बनाई जाएगी। इससे किसानों को लाभ होगा।