नवम्बर 5, 2024 5:48 अपराह्न | Haryana

printer

हरियाणा की 15वीं विधानसभा का पहला सत्र 13 नवंबर से शुरू होगा

 

 

हरियाणा की 15वीं विधानसभा का पहला सत्र 13 नवंबर से शुरू होगा। हरियाणा विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सत्र की अगली बैठक बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू होगी।

    विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने कहा है कि सत्र की आगामी बैठकों के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें सत्र के दौरान चलने वाली कार्यवाही पर चर्चा की जाएगी।