घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हरियाणा, कर्नाटक, विदर्भ और महाराष्ट्र की टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। कल खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हरियाणा ने वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात को 2 विकेट से हराया, जबकि वडोदरा के मोती बाग स्टेडियम में विदर्भ ने राजस्थान को 9 विकेट से मात दी। सेमीफाइनल मैच मंगलवार और बुधवार को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को होगा।
Site Admin | जनवरी 13, 2025 11:14 पूर्वाह्न
हरियाणा, कर्नाटक, विदर्भ और महाराष्ट्र की टीमों ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह पक्की की
