मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 26, 2025 5:18 अपराह्न

printer

हरियाणा और चंडीगढ में देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

हरियाणा और चंडीगढ में गणतंत्र दिवस देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। हरियाणा का राज्‍य स्‍तरीय समारोह फरीदाबाद में आयोजित हुआ। राज्‍यपाल बंडारू दत्‍तात्रेय ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया और परेड की सलामी ली। इससे पहले राज्‍यपाल समर स्‍मारक गए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा उनके साहस को नमन किया।

श्री दत्‍तात्रेय ने कहा कि यह दिन संविधान और लोकतांत्रिक मूल्‍यों का सम्‍मान करने का प्रतीक है। उन्‍होंने राज्‍य के विकास में युवाओं की भागीदारी पर बल दिया।

इस अवसर पर कई सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा की समृद्ध सांस्‍कृतिक विरासत दर्शाई गई।

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रिवाडी में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया और परेड की सलामी ली। महिला और बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने भिवानी में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया।

केन्‍द्रशासित प्रदेश चंडीगढ में भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्‍य समारोह सेक्‍टर-17 के परेड ग्राउंड में किया गया, जहां मुख्‍य सचिव राजीव वर्मा मुख्‍य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।