हरिद्वार स्थित खड़खड़ी श्मशान घाट में विद्युत शव दाह गृह संचालित किया जाएगा। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने संबंधित अधिकारियों को घाट के निरीक्षण के दौरान ये निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को जल्द कार्य योजना बनाने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत शव दाह गृह संचालित होने से प्रतिदिन 1 सौ 35 कुन्तल लकड़ी की बचत होगी। साथ ही शव दाह कम समय और कम लागत में आसानी से किया जा सकेगा। ये विधि पर्यावारणीय दृष्टिकोण से भी अनुकूल है
Site Admin | अगस्त 16, 2024 6:21 अपराह्न
हरिद्वार स्थित खड़खड़ी श्मशान घाट में विद्युत शव दाह गृह किया जाएगा संचालित
