फ़रवरी 23, 2025 1:32 अपराह्न

printer

हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं शिवभक्त कांवड़िये

शारदीय कांवड़ यात्रा के लिए विभिन्न राज्यों से शिवभक्त हरिद्वार पहुंच चुके हैं और गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। हरिद्वार का माहौल पूरी तरह शिवमय हो गया है। चारों ओर, ‘बम बम भोले’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारे गूंज रहे हैं। प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी शिशुपाल सिंह नेगी ने कहा कि कांवड़ मेले को देखते हुए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मेला क्षेत्र को 6 ज़ोन  और 16 सेक्टर में बांटा गया है।
वहीं, कांवड़ यात्रियों का कहना है कि वो हर साल कांवड़ यात्रा में आते हैं और शिवरात्रि के दिन अपने-अपने शिवालयों में जल चढ़ाकर यात्रा संपन्न करेंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला