सितम्बर 12, 2023 4:38 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND DENGU INFECTION

printer

हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने जिले में डेंगू के प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने जिले में डेंगू के प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। आपदा प्रबंधन और विधायक निधि के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में डॉ निशंक ने अधिकारियों से डेंगू की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने डेंगू के प्रति रोकथाम और बचाव के लिये लोगों को जागरूक करने को कहा। उन्होंने सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुये डेंगू से बचाव के लिये अभियान चलाने के निर्देश दिए।