हरिद्वारः हरिद्वार लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार भावना पाण्डेय ने चुनावी मैदान छोड़ दिया है। उनके चुनाव में हिस्सा न लेने के बाद बसपा, हरिद्वार सीट से नई रणनीति बना रही है। बसपा प्रदेश अध्यक्ष शीश पाल ने बताया कि उनकी पार्टी अब किसी स्थानीय उम्मीदवार को अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाएगी और जल्द ही नए प्रत्याशी की घोषणा हो जायेगी। भावना पांडेय ने कहा कि उत्तराखण्ड में बसपा पार्टी जमीनी स्तर पर कमजोर है और इस कारण से उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि अब वे चुनाव नहीं लड़ेंगी और भाजपा उम्मीदवार त्रिवेन्द्र सिंह रावत को अपना समर्थन देंगी।
Site Admin | मार्च 26, 2024 2:48 अपराह्न
हरिद्वार लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार भावना पाण्डेय ने पार्टी से इस्तीफा दिया
 
						 
									 
									 
									 
									 
									