मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में 50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों के लिए अब बेहतर आधारभूत संरचना तैयार हो गई हैं। इससे खिलाड़ियों को काफी लाभ मिलेगा और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका भी मिलेगा। श्री धामी ने कहा कि प्रदेश में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन किया जाएगा।