हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” टास्क फोर्स की बैठक ली। बैठक में उन्होंने महिलाओं की उन्नति के लिए करियर काउंसिलिंग और आत्मरक्षा के प्रशिक्षण पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से स्वास्थ्य विभाग को पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की चेकिंग कर प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं के लिए कार्यशालाएं आयोजित करने और कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने को भी कहा।
Site Admin | सितम्बर 27, 2024 4:20 अपराह्न
हरिद्वार में हुई ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ टास्क फोर्स की बैठक
