हरिद्वार स्थित ऋषिकुल सभागार में “सशक्त महिला- सशक्त राष्ट्र” की थीम पर वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे और हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर हरिद्वार के विभिन्न आयुर्वेदिक कॉलेजों ने रंगोली, चित्रकला, पोस्टर, क्विज और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत में मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। साथ ही जिला स्वीप आइकॉन को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में सालभर मतदाता जागरूकता के दृष्टिगत अलग थीम बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि हर माह को, एक थीम पर केंद्रित करते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम तय लिए गए हैं और इसी कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं, वे सालभर में 4 अर्हता तिथि- 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर के आधार पर फ़ार्म-6 भरकर नाम दर्ज करवा सकते हैं। हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता जागरूकता में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को बढ़ाना है।