फ़रवरी 25, 2025 7:48 अपराह्न

printer

हरिद्वार में शारदीय कांवड़ यात्रा अपने अंतिम चरण में

हरिद्वार में शारदीय कावड़ यात्रा अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और महाशिवरात्रि से पहले गंगाजल लेने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर की पैड़ी और नमामि गंगे घाट पर कावड़ियों का मेला लगा हुआ है, जहां दूर-दूर से आए शिव भक्त कंधे पर कांवड़ रखकर बम बम बोले के जयकारों के साथ गंगाजल लेने पहुंच रहे हैं।

पुलिस और प्रशासन ने कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। नीलधारा के पास कावड़ियों के लिए पेयजल, शौचालय और लाइट की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मेला क्षेत्र को अलग-अलग सेक्टर और जोन में बांटा गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि कावड़ यात्रा के अंतिम तीन दिन ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है, और शहर में भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला