फ़रवरी 26, 2025 1:54 अपराह्न

printer

हरिद्वार में वर्ष 2027 में आयोजित होने वाले अर्ध कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

 

हरिद्वार में वर्ष 2027 में आयोजित होने वाले अर्ध कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में अर्ध कुंभ का आयोजन पहले से कहीं अधिक भव्य, दिव्य और सुरक्षित बनाने पर चर्चा की गई। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आगामी अर्धकुंभ मेला ‘कुंभ’ के नाम से आयोजित किया जाएगा और इसमें हर स्तर पर तैयारियां सुनिश्चित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि कुंभ की तैयारियों के लिए हाल ही में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें कई सुझाव सामने आए। गढ़वाल आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें 2027 के अर्धकुंभ की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल, राजीव स्वरूप ने बताया कि बैठक में यातायात और पार्किंग व्यवस्थाओं के साथ ही भीड़ नियंत्रण की रणनीतियों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने यह भी बताया कि अर्धकुंभ के आयोजन के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे की जानकारी बैठक में साझा की गई है, ताकि आयोजन के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल सकें।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला