नवम्बर 24, 2024 12:56 अपराह्न

printer

हरिद्वार में यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिये सड़कों के किनारों पर किया जाएगा सुविधाओं का विकास

हरिद्वार में यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने के लिए जिले की सड़कों के किनारों पर सुविधाओं का विकास किया जाएगा। जिला प्रशासन यात्रियों को बेहतर सेवांए देने के लिए मुख्य सड़क मार्गों के पास में भोजन और पेयजल, आराम क्षेत्र, मनोरंजन, खरीददारी तथा चार्जिंग प्वांइट्स की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा। हरिद्वार जिले की मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने सड़क किनारे की सुविधाओं से संबंधित परियोजनाओं को तेजी से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

 

 

परियोजना के संबंध में आयोजित बैठक की समीक्षा में उन्होंने कहा कि परियोजना से पहले भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया को पूरा किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में सडक किनारे की सुविधाओं के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय समुदाय विशेष रूप से महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने की संभावनाओं पर भी चर्चा की गयी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला