फ़रवरी 25, 2025 9:07 अपराह्न

printer

हरिद्वार में मानव मंथन कार्यक्रम का आयोजन

भारतीय मानक ब्यूरो ने हरिद्वार में मानक मंथन श्रृंखला के अंतर्गत मानव मंथन कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न इंडस्ट्री से जुड़े मानक ब्यूरो के अधिकारियों और उपभोक्ताओं सहित विशेषज्ञ लैब के लोगों ने हिस्सा लिया।

 

भारतीय मानक ब्यूरो उत्तराखंड के निदेशक सौरभ तिवारी ने बताया कि प्रत्येक महीने मानव मंथन श्रृंखला के अंतर्गत विभिन्न जिलों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इनका उद्देश्य उद्योग से जुड़े लोगों और उपभोक्ताओं को मानकों के प्रति जागरूक करना है।

सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग का कहना है कि सभी का प्रयास है कि पुराने मानकों पर विचार किया जाए ताकि इसके निर्धारित मानकों के अनुरूप गुणवत्ता युक्त उत्पाद बनाए जाएं और उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सके।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला