राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ में लोगों की मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। श्री मोदी ने कहा कि प्रशासन पीड़ितों की सहायता कर रहा है।