अप्रैल 4, 2024 4:51 अपराह्न

printer

हरिद्वार में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

हरिद्वार में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। प्रशासन ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विकासखण्ड लक्सर में साइकिल रैली का आयोजन कर लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। रैली में युवा कल्याण विभाग, महिला मंगल दलों के पदाधिकारियों और इण्टर कॉलेज की बालिकाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गयी।