हरिद्वार में चल रही राष्ट्रीय खेल की प्रतियोगिताओं के मद्देनजर रानीपुर पुलिस की ओर से चलाए गए सत्यापन अभियान में 80 बाहरी लोगों का सत्यापन किया गया। अभियान में पांच ऐसे मकान मालिकों का चालान किया गया, जिन्होंने किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया था।
पुलिस ने उनका 50 हजार रुपए का चालान काटा। गौरतलब है कि हरिद्वार के वंदना कटारिया स्टेडियम में चल रही खेल प्रतियोगिताओं और आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के मद्देनजर रानीपुर पुलिस ने बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारो, घरेलू नौकरो, मोटर मैकेनिकों और गैराज में काम करने वाले व्यक्तियों के सत्यापन का अभियान चलाया।