दिसम्बर 22, 2024 5:39 अपराह्न

printer

हरिद्वार में नशा मुक्ति के लिए विभिन्न विभागों को आपसी समन्वय बनाने और ठोस कदम उठाने के निर्देश

हरिद्वार में नशे के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मासिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नशा मुक्ति के लिए विभिन्न विभागों को आपसी समन्वय बनाने और ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

 

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से नकली दवाइयों की तस्करी और नशा मुक्ति केंद्रों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया, ताकि युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके।