हरिद्वार में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन एक विस्तृत योजना पर काम कर रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों को परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। श्री दीक्षित ने कहा कि 2027 में होने वाले अर्धकुंभ से पहले जलनिकासी के मास्टर प्लान पर काम शुरू करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने शहर के भगत सिंह चौक और चंद्राचार्य चौक पर जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जल संरक्षण की दिशा में काम करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में तालाबों का निर्माण कर जलभराव की समस्या पर काफी हद तक प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ओम गुप्ता ने कुंभ और कांवड़ मेला क्षेत्र में पेयजल और जलनिकासी से संबंधित डीपीआर की जानकारी दी।
Site Admin | अगस्त 20, 2025 8:51 पूर्वाह्न
हरिद्वार में जलभराव की समस्या को निपटने के लिए बनेगी योजना
