पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बच्चों तक मानकों की जानकारी पहुंचाने में शिक्षकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया है। हरिद्वार में भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से आयोजित- ‘‘मानकों के माध्यम से विज्ञान सीखना’’ कार्यशाला में श्री कौशिक ने ये बात कही।
उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से शिक्षक स्कूलों में बच्चों तक मानकों की जानकारी पहुंचा सकेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो के पास विभिन्न वस्तुओं को प्रमाणित करने की जिम्मेदारी है।
यह बहुत महत्वपूर्ण कार्य है और इससे देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।