जनवरी 20, 2025 2:34 अपराह्न

printer

हरिद्वार में चैकिंग के दौरान पुलिस ने 150 पेटी शराब पकड़ी

हरिद्वार में स्थानीय निकाय चुनावों को देखते हुए चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की। हरिद्वार जिले के वरिष्ठ पुलीस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि हरिद्वार-सहारनपुर बॉर्डर पर भगवानपुर में एक बिना नंबर के कैंटर वाहन से 150 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी गई।

 

इसके अलावा मंगलौर और कोतवाली में भी शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत अभियुक्तों का चालान किया है।