केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने गंगा समेत देश की सभी नदियों को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने का आह्वान किया। श्री पाटिल ने आज हरिद्वार के चंडी घाट स्थित नमामि गंगे घाट पर भव्य गंगा उत्सव का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में गंगा समेत देश की सभी नदियों को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। गंगा संरक्षण के उद्देश्य से राष्ट्रीय गंगा मिशन इस महोत्सव का आयोजन कर रहा है।
साथ ही गंगा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्ता को लोगों तक पहुंचाने और स्वच्छता के प्रति जन जागरुकता बढ़ाना है। गौरतलब है कि यह गंगा उत्सव का आठवां संस्करण है। हरिद्वार में मुख्य उत्सव के साथ यह उत्सव उत्तरकाशी सहित गंगा तटीय 139 स्थान पर भी मनाया जा रहा है।