हरिद्वार में कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने के साथ ही खाने-पीने की सामग्री की गुणवत्ता को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एम एन जोशी ने बताया कि मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब में विभिन्न खाद्य सामग्री व मसालों के सैंपल लिए गए और मौके पर ही मोबाइल टेस्टिंग लैब में जांच कराई गई। उन्होंने बताया कि मोबाइल टेस्टिंग लैब की जांच में सात खाद्य पदार्थों के नमूने मानक अनुरूप नहीं पाए गए हैं। इन्हें गुणवत्ता जांच के लिए रुद्रपुर स्थित लैब भेजा जाएगा। श्री जोशी ने कहा कि रुद्रपुर लैब की जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Site Admin | जुलाई 24, 2024 9:15 अपराह्न
हरिद्वार में खाने-पीने की सामग्री की गुणवत्ता को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग हुआ सक्रिय
