उत्तराखंड में श्रावण के महीने के दौरान हरिद्वार में कांवड़ मेला अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। अब तक 2.5 करोड़ से अधिक कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने-अपने गन्तव्यों के लिए रवाना हो चुके हैं। इस बीच, बड़ी संख्या में डाक कांवड़िए डीजे से लैस वाहनों के साथ हरिद्वार पहुंच रहे हैं। बैरागी कैम्प में बना अस्थायी पार्किंग स्थल कांवड़ियों के वाहनों से पटा पड़ा है। डाक कांवड़ियों की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह चौकसी है।
Site Admin | जुलाई 19, 2025 9:01 अपराह्न
हरिद्वार में कांवड़ यात्रा अंतिम चरण में पहुंचा, अब तक 2.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु गंगाजल लेकर रवाना
