हरिद्वार जिले में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा ऊपरी खंड गंगनहर को वार्षिक रखरखाव के लिए आज रात बंद किया जाएगा। इस दौरान नहर में रंग रोगन, पुलों की मरम्मत, सिल्ट की सफाई, और सिंचाई के लिए बने नालों और राजवाहों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।
मरम्मत और सफाई कार्य पूरा होने के बाद गंगनहर में पानी की आपूर्ति पहली नवम्बर से शुरू हो जाएगी। गंगनहर की वार्षिक बंदी के कारण दिल्ली को होने वाली जल आपूर्ति भी इस अवधि के दौरान बाधित रहेगी। हालांकि, हर की पैड़ी पर जल की आपूर्ति पर्याप्त बनी रहेगी।