भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से आज हरिद्वार में आयोजित ‘‘मानक मंथन’’ कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय विद्युत संहिता के महत्व पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नगर पालिका हरिद्वार के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि विद्युत सुरक्षा और मानकों के प्रति जागरूकता बढ़ाना एक महत्वपूर्ण पहल है। कार्यक्रम में विद्युत उत्पादों की सुरक्षा पर प्रस्तुति देने के साथ ही वहां मौजूद लोगों को जागरूक भी किया गया। देहरादून स्थित बीआईएस के निदेशक सौरभ तिवारी ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण विद्युत उत्पादों के उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करना है।