मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 26, 2025 10:01 अपराह्न

printer

हरिद्वार में अवैध मदरसों पर कार्रवाई जारी, 12 से अधिक अवैध मदरसे सील

हरिद्वार में अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी है। अब तक 12 से अधिक अवैध मदरसे सील किए जा चुके हैं। जिला प्रशासन ने हरिद्वार, रुड़की, लक्सर और भगवानपुर तहसीलों में व्यापक जांच अभियान चलाया है।
 
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया की हरिद्वार में एक माह पहले से मदरसों की जांच की जा रही थी, जो बिना पंजीकरण के अवैध रूप से मदरसे चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में लगभग 60 मदरसे अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं, जिन्हें चिन्हित करके लगातार कार्रवाई जारी है।
 
वहीं, तहसीलदार प्रियंका रानी ने कहा कि सभी मदरसों का पंजीकरण अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य है कि सभी मदरसे सरकारी रिकॉर्ड में शामिल हो सकें और उनमें पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा-दीक्षा और स्वास्थ्य की गुणवत्ता बनी रहे।