उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में मनसा देवी मन्दिर भगदड़ की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है। हरिद्वार के अपर जिला मजिस्ट्रेट को घटना की जांच करने और 15 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में संवाददाताओं से कहा कि मनसा देवी मन्दिर में भगदड़, अफवाह के कारण हुई। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मनसा देवी मन्दिर की सीढ़ियों पर कल भगदड़ हुई में आठ लोग मारे गए थे और तीस घायल हो गये थे। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है। वहीं घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिये जाएंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।