दिसम्बर 6, 2024 10:34 पूर्वाह्न

printer

हरिद्वार नगर निगम प्लास्टिक कूड़े को एकत्रित करने के साथ ही इसे रीसाइकिल करके विभिन्न तरीकों से इस्तेमाल कर रहा है

हरिद्वार नगर निगम शहर को स्वच्छ बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। नगर निगम प्लास्टिक कूड़े को एकत्रित करने के साथ ही इसे रीसाइकिल करके विभिन्न तरीकों से इस्तेमाल भी कर रहा है। प्लास्टिक और वेस्ट मैटेरियल से सुंदर वेस्ट टू वंडर पार्क बनाया है, जिसमें साइकिल के पुराने रिम, टायर और टीन आदि से बच्चों के लिए खेल कूद के उपकरण बनाए गए हैं। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा चलायी गयी स्वच्छ सर्वेक्षण मुहिम के तहत पार्क का निर्माण किया गया है। इसमें महिला सहायता समूह के बच्चों ने भाग लेकर वेस्ट टू आर्ट तर्ज पर यह चीजें बनाई है, जिसमें ई रिक्शा, साइकिल के रिम, प्लास्टिक की बोतल और घर से निकलने वाला ड्राई वेस्ट आदि का इस्तेमाल किया गया है।