हरिद्वार जिले में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पर्यटन विभाग ने आज जिले के विभिन्न होटलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान पर्यटकों सहित होटल स्टाफ को लोकतंत्र में मत के महत्व को समझाते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया गया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश सिंह यादव ने बताया कि पर्यटकों के साथ ही होटल स्टाफ को भी जागरूक करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को मतदान करने की प्रेरणा तो मिलती ही है, साथ ही लोकतंत्र को मजबूती भी मिलती है।
Site Admin | मार्च 28, 2024 5:47 अपराह्न
हरिद्वार जिले में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
